आगरा: एमजी रोड पर प्राइवेट बस में लगी आग, मची खलबली, चालक-परिचालक भागे

स्थानीय समाचार

आगरा: जिला मुख्यालय के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब हॉलमैन इंस्टीट्यूट स्कूल के सामने एक यात्री बस में आग लग गई। बस में आग लगने से खलबली मच गई। आग की लपटों को देख ड्राइवर बस को बीच सड़क पर छोड़कर भाग गया। वहीँ बस में मौजूद लोगों ने भी गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी और बमुश्किल आग पर काबू पाया।

घटना तकरीबन रात 10 बजे की है। कलेक्ट्रेट के पास हॉलमैन इंस्टीट्यूट के सामने एक यात्री बस में अचानक से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें भी उठने लगीं। आग की लपटें देख बस चालक के होश उड़ गए। जान बचाने के लिए बस चालक ने बस को बीच सड़क पर रोक दिया और परिचालक के साथ उतरकर भाग गए। बस में बैठे लोग भी नीचे उतर गए। आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। बस से आग की लपटें उठने लगीं। ऐसे में पुलिस ने रास्ता रोक दिया। लोगों को आगे नहीं जाने दिया गया।

थाना प्रभारी नाई की मंडी ने बताया कि बस धौलपुर की है। बस में सवारी थी या नहीं, इसकी अभी जानकारी नहीं है। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। चालक-परिचालक का पता किया जा रहा है।