Agra News: शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ेगा महंगा, नशे में ड्राइविंग पर हुए 22 DL निलम्बित

स्थानीय समाचार

आगरा: शहर में शराब पीकर गाड़ी चलाना अब महंगा पड़ सकता है। शराब पीकर की गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। चेकिंग के दौरान अब ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) को निलंबित कर आरटीओ भेजा जा रहा है।

ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन 22 चालकों पर कार्रवाई की है और उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बित कर संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) भेजे गए हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस सतर्क है। तिराहों-चौराहों पर अभियान के दौरान पंपलेट बांटकर लोगों को हिदायत दी गई थी कि शराब या अन्य मादक पदार्थ का सेवन गाड़ी न चलाएं। पुलिस अब सख्त चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।

डीसीपी ट्रैफिक अरुणचंद ने बताया कि पिछले वर्ष 220 लोगों के चेकिंग दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था। इस वर्ष जनवरी से अब तक 55 लोगों को गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया है। लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई अभी जारी है। जिन लोगों के चेकिंग दौरान डीएल के डिटेल मिले थे, उनके निलंबित कर दिया गया है। बाकी लोग अन्य जिलों के हैं, उनके डीएल की जानकारी कर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ गए लोगों का लाइसेंस निलंबित करते हुए उन्हें हिदायत भी दी। जिन लोगों के लाइसेंस निलंबित हुए हैं, यदि वह भविष्य में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए दोबारा पकड़े गए तो उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। पहली बार शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर ड्राइविंग लाइसेन्सों को 3 माह के लिये निलम्बित किया गया है।

इनके लाइसेंस हुए निलंबित

पुलिस द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने में जिन लोगों के लाइसेंस निलंबित किए हैं, उस सूची में प्रमोद कुमार, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, अजय सिंह तोमर, राजेश कुमार, सुभाष चन्द्र गुप्ता, रिंकू, प्रियांश कुलश्रेष्ठ, मलखान सिंह, शमशाद, हरदयाल सिंह, वरुन अग्रवाल, कुमेन्द्र सिंह, सचिन शुक्ला, दीप सक्सेना, विष्णु, मधुर, मुकेश, मनोज कुमार राय, अमर, अजय कुमार, विशाल, अरुण कुमार, गुलशन आदि हैं।