इंदौर में प्रियंका गांधी और कमलनाथ के ट्विटर ‘हैंडलर्स’ पर FIR दर्ज

Politics

इंदौर पुलिस आयुक्त की ओर से ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया है कि स्थानीय बीजेपी के कानूनी प्रकोष्ठ के संयोजक निमेश पाठक ने शिकायत की थी कि ज्ञानेंद्र अवस्थाी नाम से एक फ़र्ज़ी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस चिट्ठी में दावा किया गया है कि राज्य में ठेकेदारों से पचास फीसदी कमीशन मांगा जा रहा है. प्रियंका गांधी में इस चिट्ठी से जुड़ी ख़बर ट्वीट करते हुए दावा किया था कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.

इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रियंका गांधी वाड्रा के ख़िलाफ़ उनके ट्वीट पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी के आरोपों पर सबूत पेश करने के लिए कहा था और चेतावनी दी थी कि बीजेपी के सामने कार्रवाई के विकल्प खुले हैं.

शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर दावा किया कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के संघ ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है.

Compiled: up18 News