हरियाणा: पलवल महापंचायत में ऐलान, नूंह में 28 अग. को फिर निकलेगी शोभायात्रा

Regional

हिंसा को लेकर नूंह से सटे पलवल जिले में बुलाई गई महापंचायत में मांग की गई है कि दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को 1-1 करोड़ मुआवजे के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी दी जाए. साथ ही मामले की NIA जांच की मांग उठाई गई है. यह भी ऐलान किया गया कि अधूरी यात्रा को नूंह में 28 अगस्त को पूरी की जाएगी.

पलवल महापंचायत के बाद कमेटी की ओर से अखिल भारतीय किसान यूनियन के रतन सिंह शोराण ने कहा कि धार्मिक संगठनों के लोगों ने पंचायत से अनुरोध किया है कि 28 अगस्त को अधूरी शोभायात्रा पूरी की जाए. नूंह के नलहड मंदिर से दोबारा शोभायात्रा निकालने की मांग कर रहे धार्मिक संगठनों को 52 पाल पंचायत का समर्थन मिला है. उनके प्रस्ताव को पंचायत स्वीकार करती है और इस दिन अधूरी यात्रा को पूरा किया जाएगा. साथ ही पंचायत में यह तय किया गया है कि सभी लोग घरों में गाय पालें.

हिंसा को लेकर NIA जांच की मांग

52 पाल सरदारी के 51 लोगों की कमेटी ने तय किया है कि इस हिंसा में मारे गए लोगों और घायलों को न्याय दिलाने के लिए NIA से जांच कराई जाए. इससे पहले महापंचायत में 31 जुलाई की हिंसा में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई.

-एजेंसी