गौतम अदानी की कंपनी APSEZ ने नियुक्‍त किया नया ऑडिटर

Business

कंपनी ने ये फैसला अपनी पहली वैधानिक ऑडिटर डेलॉयट के इस्तीफा देने के बाद लिया है. मई में डेलॉयट की भारतीय इकाई ने अदानी पोर्ट और तीन कंपनियों के बीच लेनदेन पर सवाल उठाए थे.

हालांकि अदानी पोर्ट्स की ओर से कहा गया था उनका इनसे संबंध नहीं रहा है. डेलॉयट ने हिन्डनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में कुछ लेनदेन पर चिंता जताए जाने कुछ हफ्तों बाद कंपनी में वैधानिक ऑडिटर का काम छोड़ने का ऐलान किया है.

शॉर्ट सेलर कंपनी हिन्डनबर्ग ने इस साल जनवरी में रिपोर्ट जारी कर अदानी समूह पर टैक्स में गड़बड़ी करने और इस पर बहुत अधिक कर्ज होने की चिंता जताई थी मगर अदानी समूह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

Compiled: up18 News