देश में ईद-उल-फितर के मौके पर आतंकियों ने एक बार फिर शांति भंग करने की कोशिश की है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। छिपे आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में गुरुवार को एक आतंकवादी मारा गया।
पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात आतंकवादी का शव पुलवामा शहर से दो किमी दूर फ्रैसीपोरा गांव में मुठभेड़ स्थल पर पड़ा है। पुलिस ने कहा, ऑपरेशन अभी भी जारी है।
गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस ने गुरुवार तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक आतंकी को मार गिराया गया है। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाशी जारी है।
-एजेंसी