राजस्थान के उदयपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को मारी गोली, हालत नाजुक

Regional

राजस्थान के उदयपुर में श्री राजपूत करणी सेना की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को गोली मार दी गई. आनन फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने बताया है कि भंवर सिंह की हालत बेहद गंभीर है. बैठक शहर के बीएन संस्थान परिसर में चल रही थी.गोली लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.

कहा जा रहा है कि गोली चलाने वाले युवक को बैठक में मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया. युवक का इलाज भी अस्पताल में जारी है. हालांकि अभी पुलिस की ओर से घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई है. गोली चलाने वाले युवक का नाम दिग्विजय बताया जा रहा है.

फायरिंग करने वाले युवक का भंवर सिंह से था विवाद

23 सितंबर को न्यायाधिकार महासभा का आयोजन होना है. उसी की तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह यहां आए थे और बीएन संस्थान परिसर में चल रही बैठक में शामिल हुए थे. कहा जा रहा है कि जिस युवक ने गोली चलाई, उसका भंवर सिंह के साथ लंबे वक्त से विवाद चल रहा था.

– एजेंसी