लगातार पांचवें दिन उत्तराखंड और हिमाचल से ज़्यादा ठंडा रहा दिल्ली

Regional

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शीतलहर की वजह से दिल्ली का न्यूनतम तापमान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों से कम रहा.

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम में विज़िबिलिटी 25 मीटर तक रही.

एयरपोर्ट अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि खराब मौसम के कारण आज करीब 15 उड़ाने देरी से चलीं और एक उड़ान को डाइवर्ट करना पड़ा.

एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण अभी तक 29 ट्रेनें दो से पांच घंटे देरी से चल रही हैं.

सैटलाइट तस्वीरों में पंजाब और राजस्थान से लेकर बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक घने कोहरे की चादर दिख रही हैं.

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को न्यूनतम पारा 1.9 डिग्री तक लुढ़क गया था.

कंपकंपाने वाली ठंड की वजह दिल्ली सरकार ने स्कूल में 15 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी है.

मौसम विभाग के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ के बीच बड़े अंतराल की वजह से दिल्ली का पारा गिर रहा है.
हालांकि, अगले कुछ दिनों में दिल्लीवालों को शीतलहर से राहत मिलने के आसार हैं.

Compiled: up18 News