आगरा: खेत की बाढ़ लगाने को लेकर दबंगों ने पिता पुत्र के साथ की मारपीट

Crime

आगरा जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव पलोखरा में खेत पर बेसहारा पशुओ की रोकथाम को बाढ लगा रहे विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र के साथ जमकर मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कराया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव पलोखरा निवासी किसान तारा सिंह अपने पुत्र विकल सिहं के साथ खेत में खडी गेंहू की फसल को बेसहारा पशुओ से बचाने रखवाली के लिये मेंड पर लकडी लगाकर कटीले तारो से बाढ लगा रहै थे। तभी गांव के ही विजय, सूरज, रामवकील, देवेन्द्र ने विरोध किया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई आरोप है कि सभी दबंग लोगों ने मिलकर पिता- पुत्र हमला बोल दिया और जमकर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। दबंगों की पिटाई से पिता पुत्र दोनों गंभीर घायल हो गए।

सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और दोनों घायल पिता-पुत्र को सीएससी केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का मेडिकल किया गया। पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्टर- नीरज परिहार