कांग्रेस की कलह: सचिन पायलट अनशन पर बैठे, प्रदेश प्रभारी ने पार्टी विरोधी गतिविधि बताया

Politics

किसी विधायक या मंत्री को न्योता नहीं

सचिन पायलट के अनशन में न कोई भाषण होगा, न नारेबाजी होगी, न किसी विधायक या मंत्री को न्योता दिया है। सिर्फ कार्यकर्ता आएंगे और अनशन में शामिल होंगे। सचिन पायलट ने अनशन से एक दिन पहले ट्वीट कर राजस्थान के स्वाभिमान का संदेश देने की बात कही है। पायलट ने इसमें लिखा है कि मन में खुशी, चेहरे पर मुस्कान, हर दिल में बसता यहां, राजस्थान का स्वाभिमान। राजनीतिक गलियारों में चार लाइन के इस ट्वीट के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

मंत्री-विधायक को अनशन से रखा दूर

पायलट के अनशन के दौरान विधायक और मंत्री दूर रहेंगे। इसके पीछे खास रणनीति है। यदि विधायक आएंगे तो उनके संख्या बल को लेकर बात होगी। गहलोत और पायलट के समर्थक विधायकों को गिना जाता, ऐसे में अनशन का टारगेट तो पीछे रह जाता। साथ ही इसे अनुशासनहीनता के दायरे में लिया जाता जबकि कार्यकर्ताओं पर ऐसा कोई सवाल खड़ा नहीं हो पाएगा।

Compiled: up18 News