शिंदे सरकार का फैसला: स्वतंत्रवीर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा सावरकर का जन्‍मदिन

Politics

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि सावरकर के जन्मदिन को स्वतंत्रवीर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उनके विचारों को फैलाने और प्रचारित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव स्वीकर करने के बाद सीएम ऑफिस से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में कहा गया- “स्वतंत्र वीर सावरकर के जन्मदिन (28 मई ) को ‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिन’ के तौर पर मनाया जाने वाला है। देश की स्वतंत्रता के लिए सावरकर का योगदान बेहद अहम है।  उनके विचारों के प्रचार और प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम का भी आयोजित किया जाएगा।”

सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को नासिक के बाघपुर में हुआ था। उनके देश की आजादी में दिए गए योगदानों पर उनका आभार जताने के लिए राज्य सरकार ने उनके जन्मदिन पर स्वतंत्रवीर गौरव दिवस मनाने का फैसला किया है।

Compiled: up18 News