गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

Politics

दो चरणों में हैं चुनाव

गुजरात में 15वीं विधानसभा के चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। प्रथम चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 14 नवंबर है। तो वही दूसरी चरण में प्रदेश की 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी। मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को होगी।

पहले चरण में गुजरात के सौराष्ट्र, काठियावाड़ और दक्षिण गुजरात में वोट डाले जाएंगे। उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में वोट दूसरे चरण में डाले जाएंगे।

कांग्रेस को मिली थीं 77 सीटें

गुजरात में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 182 है। 2017 के चुनाव में बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थीं। दो सीटों पर बीटीपी के उम्मीदवार जीते और तीन सीटें निर्दलीयों को मिली थीं। गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी सत्ता में है। बीजेपी-कांग्रेस के चुनावी समर वाले राज्य में पहली बार आम आदमी पार्टी संगठन बनाकर चुनाव लड़ रही है।गुजरात विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 92 सीटों का है।

-एजेंसी