महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता: बी एस ए मथुरा और आनंद कॉलेज आगरा ने जीते क्रिकेट मैच

Press Release

आगरा। आयोजन सचिव डॉ गिरीश कुमार की सूचना अनुसार आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन आगरा में चल रही डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन दो मुकाबले हुए । पहला मुकाबला सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा और बीएसए कॉलेज मथुरा के बीच हुआ।

सेंट जॉन्स ने टॉस जीता और पहले खेलते हुए 17 ओवर में मात्र 97 रन पर सिमट गई। जिसमें विवेक ने 30 , वेद प्रकाश ने 11 और अनस ने 10 रन का योगदान दिया। बी एस ए कॉलेज की ओर से नितेश ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएसए कॉलेज की टीम की ओर से ध्रुव ने 55 ,कुलदीप ने 17 रन नाबाद और सचिन ने 15 रन का योगदान देकर 15 ओवर में ही मैच जीत लिया । सेंट जॉन्स कॉलेज की ओर से ओवैस ने दो विवेक ने एक और अनस ने एक विकेट लिया l

दूसरा मुकाबला आनंद कॉलेज और एस के कॉलेज के मध्य हुआ । आनंद कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया l

एस के कॉलेज की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 72 रन पर आउट हो गई। एस के कॉलेज की ओर से अनुभव ने 27 दिव्यांश ने 19 रन का योगदान दिया। आनंद कॉलेज की ओर से सुधांशु ने छह विकेट हार्दिक ने दो और विवेक ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आनंद कॉलेज की टीम ने 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। आनंद कॉलेज की ओर से सर्वाधिक हार्दिक ने 34 रन नाबाद बनाए। एस के कॉलेज की ओर से अनुभव ने दो विकेट लिए

पहले मुकाबले में सुधांशु और दूसरे मुकाबले में नीतीश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य चयनकर्ता डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन द्वारा दिया गया। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ.जयदीप शर्मा के द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया l

इस अवसर पर विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद निदेशक डा. अखिलेश चंद्र सक्सेना ऑब्जर्वर के रूप में डॉ आनंद टाइटलर चयनकर्ता के रूम में, कॉलेज निदेशक डॉ पी के सिंह, डॉ विशेष राजपूत, डॉ रामपाल सिंह, श्रीमती भावना अग्रे, श्रीमती उषा सिंह ,डॉ अलका मिश्रा, कपिल जैन, संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे l

-up18news