जम्‍मू-कश्‍मीर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन पर चीन ने भी दी प्रतिक्रिया

INTERNATIONAL

अगले साल जी-20 देशों के नेताओं की बैठक जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने से जुड़ी ख़बरों पर पाकिस्तान के बाद अब चीन ने आपत्ति दर्ज की है और कहा है कि संबंधित पक्षों को मुद्दे को राजनीतिक रंग देने से बचना चाहिए.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मीडिया ब्रीफ़िंग के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, “कश्मीर पर चीन का रुख सतत और बिल्कुल स्पष्ट है. ये भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से चला आ रहा मुद्दा है. संयुक्त राष्ट्र के संबंधित प्रस्तावों और द्विपक्षीय सहमतियों के अनुरूप इसका उचित हल निकालना चाहिए.”

झाओ ने कहा, “संबंधित पक्षों को एकतरफ़ा कदम के साथ हालात को जटिल बनाने से बचना चाहिए. हमें बातचीत और संवाद से विवादों का समाधान करना होगा और मिलकर शांति तथा स्थिरता कायम करनी होगी.”

उन्होंने कहा, “जी-20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच है. हम संबंधित पक्षों से आह्वान करते हैं कि आर्थिक रूप से उबरने पर ध्यान दें और इस प्रासंगिक मुद्दे को राजनीतिक रंग देने से बचें और वैश्विक आर्थिक शासन को सुधारने के लिए सकारात्मक योगदान दें.”

क्या जी-20 समूह के सदस्य के नाते चीन बैठक में भाग लेगा, इस सवाल पर झाओ ने कहा कि “हम बैठक में शामिल होंगे या नहीं, इस बारे में विचार करेंगे.”

-एजेंसियां