यूक्रेन मामले में पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र में तटस्थ रहने पर ब्रिटेन भड़क गया है और उसने इमरान खान के बड़बोले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ का लंदन दौरा रद्द कर दिया है। ब्रिटेन ने पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के दौरे को रद्द करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि रूस से बढ़ती दोस्ती इसके पीछे वजह है। मोईद यूसुफ अगले हफ्ते ब्रिटेन के दौरे पर जाने वाले थे।
पाकिस्तानी अखबार द न्यूज़ के मुताबिक मोइद के दौरे से ठीक पहले यूरोपीय संघ के राजदूतों ने पाकिस्तान के यूक्रेन मामले में तटस्थ रहने पर एक बयान जारी किया था।
पाकिस्तान ने इस बयान पर आपत्ति जताई थी और इसे गैर राजनयिक और अस्वीकार्य करार दिया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इस बयान पर चिंता जताते हैं क्योंकि मेरा कहना है कि यह कूटनीति का तरीका नहीं है और मैं समझता हूं कि उन्होंने इसे महसूस भी किया है।’
पाकिस्तान 20 लाख टन गेहूं और प्राकृतिक गैस का आयात करेगा
रूस के तनाव को कम करने के लिए अब पाकिस्तान के विदेश सचिव कई यूरोपीय राजदूतों से मुलाकात करने जा रहे हैं। यही नहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्री को भी यूरोपीय देशों की नाराजगी का डर सताने लगा है और वह कई देशों के विदेश मंत्रियों से बातचीत करने जा रहे हैं। कुरैशी ने हंगरी के विदेश मंत्री से बातचीत भी की है। इसके बाद भी पाकिस्तानी एनएसए का दौरा ब्रिटेन ने रद्द कर दिया है।
बता दें कि रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच इमरान खान ने मास्को का दौरा किया था। यूक्रेन पर आक्रमण के बाद अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस को पाकिस्तान ने सहारा दिया था। इमरान खान ने पुतिन के साथ गेहूं और प्राकृतिक गैस की डील की थी। रूसी राष्ट्रपति से मिलने के बाद इमरान ने ऐलान किया था कि पाकिस्तान लगभग 20 लाख टन गेहूं और प्राकृतिक गैस का आयात करेगा।
रूस और पाकिस्तान की इस डील को दोनों देशों के बीच बढ़ती नजदीकियों से जोड़कर देखा जा रहा है। इमरान खान ने पुतिन को पाकिस्तान दौरे के लिए भी आमंत्रित किया था। इमरान खान के इसी रुख से ब्रिटेन नाराज है।
-एजेंसियां