तुर्की के इस्तांबुल में बम रखने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, मारे गए थे 6 लोग

INTERNATIONAL

इंस्ताबुल के गवर्नर अली यरलिकाया ने बताया कि विस्फोट स्थानीय समय के मुताबिक विस्फोट रविवार शाम चार बजकर बीस मिनट पर इस्तिकलाल स्ट्रीट में हुआ.

जिस समय विस्फोट हुआ उस वक्त इस बाज़ार में दुकानदार और पर्यटक बड़ी तादाद में थे. कई लोग अपने परिवार के साथ यहां घूमने आए थे.

उपराष्ट्रपति फुआत ओक्ते ने पहले कहा था कि विस्फोट एक महिला द्वारा किया गया और माना गया कि ये एक आतंकवादी हमला है.

न्यायमंत्री बेकिर बोज़दाग ने तुर्की मीडिया को बताया कि विस्फोट होने से कुछ देर पहले एक महिला 40 मिनट से अधिक समय तक इलाके में एक बेंच पर बैठी रही. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है और मामले की जांच जारी है.

राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराधियों को कड़ी सज़ा दी जाएगी.

इस्तांबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए अर्दोआन ने इस हमले की निंदा की और कहा कि हादसे में “आतंक की गंध” थी.

-एजेंसी