अमेरिका: हवाई द्वीप के जंगल की आग से अब तक 53 लोगों की मौत, हजार लापता

INTERNATIONAL

इस आग का एक वीडियो हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने अपने फ़ेसबुक पेज पर जारी किया है. फुटेज से पता चलता है कि इस आग से यह शहर खंडहर जैसा हो गया है.

उन्होंने इस आग को ‘असाधारण’ क़रार देते हुए इसे ‘दुखद’ बताया है. उन्होंने बताया है कि इस आग से 1,000 से अधिक इमारतों के नष्ट होने की आशंका है.

उन्होंने राज्य के इतिहास में इसे सबसे बड़ी आपदा क़रार देते हुए कहा है कि इस आग से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आग की भयावहता दिखाने वाला एक फोटो भी जारी किया है.

राष्ट्रपति जो बाइडन ने हवाई के जंगलों में लगी इस आग को एक बड़ी आपदा घोषित किया है. इस एलान का अर्थ यह हुआ कि अमेरिका की संघीय सरकार राहत और बचाव के लिए धन उपलब्ध कराएगी. हज़ारों पर्यटकों और वहाँ के स्थानीय लोगों को अस्थायी आश्रयों में पहुंचाया गया है.

Compiled: up18 News