युद्ध विराम खत्म होते ही इसराइल की गाजा पर कई एयर स्ट्राइक

INTERNATIONAL

सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है और कहा है कि उत्तरी गाजा में भी कई धमाकों की आवाज़ें सुनी गयी हैं. साथ ही गाजा शहर के उत्तर-पश्चिम में गोलीबारी हुई है.

गुरुवार को हमास और इसराइल के बीच युद्ध विराम समझौते का सातवां दिन था. इसके बाद आज ये डील ख़त्म हो गयी. डील के ख़त्म होने से कुछ समय पहले ही एयर स्ट्राइक शुरू हो गयी.

उम्मीद जतायी जा रही थी की युद्ध विराम आगे बढ़ सकता है. अमेरिका, क़तर और मिस्र लगातार इसकी मध्यस्थता कर रहे थे लेकिन ये डील और आगे नहीं बढ़ सकी.

बीते शुक्रवार को हमास और इसराइल के बीच युद्धविराम समझौते का एलान किया गया था. सात दिन चले इस समझौते में गुरुवार तक हमास ने इसराइल के 110 बंधकों को छोड़ा है.

युद्ध विराम की डील खत्म होते ही इसराइल ने कहा है कि लड़ाई फिर से शुरू हो चुकी है. इसराइली सेना ने एक्स पर लिखा- “हमास ने इसराइल पर फायरिंग शुरू कर दी है ये युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन है.”

Compiled: up18 News