अगर आश्रम इतनी बुरी और गलत वेब सीरीज होती तो इतनी बड़ी हिट नहीं होती: बॉबी देओल

Entertainment

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल तब फिर चर्चा में आ गए हैं जब उन्होंने सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ से धमाकेदार वापसी की। इस सीरीज में बॉबी ने बाबा निराला का निगेटिव रोल निभाया है। प्रकाश झा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस पॉप्युलर वेब सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं जिन्हें खूब पसंद किया गया। अब फैन्स इस सीरीज के तीसरे सीजन ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) का इंतजार कर रहे हैं और बॉबी देओल ने इसके बारे में बात की है।

आश्रम वेब सीरीज के लिए बॉबी देओल की काफी आलोचना भी हुई थी ऐसे में नए सीजन को लेकर उनका क्या सोचना है।। एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए बॉबी ने कहा कि यह सब हमेशा चलता रहता है। उन्होंने कहा, ‘अगर आश्रम इतनी बुरी और गलत वेब सीरीज होती तो इतनी बड़ी हिट नहीं होती। लोगों ने इसे काफी पसंद किया और उन्हें पता था कि उसमें क्या दिखाया जा रहा है। इसीलिए यह इतनी सफल हुई क्योंकि जो लोग इसकी बुराई कर रहे थे, उनके सामने शो के जरिए सच्चाई सामने आई।’

बॉबी ने आगे कहा, ‘प्रकाश झा बेहद जिम्मेदार फिल्ममेकर हैं। अगर आप उनका करियर देखेंगे तो उन्होंने ऐसे मुद्दों पर फिल्में बनाई हैं जिन पर बोला जाना बहुत जरूरी है। ऐसी फिल्मों पर विवाद होना आम बात है। इसलिए मैं इस बारे में कुछ सोचता ही नहीं हूं। इसके बजाय मैं जो किरदार निभा रहा हूं उसके बारे में सोचता हूं और सोचता हूं कि कैसे अपने काम से ऑडियंस को इंप्रेस कर सकता हूं।’

‘आश्रम’ के बाद बॉबी ओटीटी पर सबसे पॉप्युलर एक्टर्स में से एक बन चुके हैं। बॉबी ने कहा, ‘ईमानदारी से बताऊं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि आश्रम इतनी सफल हो जाएगी क्योंकि मैं इसमें बेहद निगेटिव रोल पहली बार निभा रहा था। मुझे अहसास ही नहीं था कि निगेटिव किरदारों को भी ऐसा पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल सकता है। आपको नहीं पता लोग आपसे कितना प्यार करते हैं और वह बाबा से कितना प्यार करते हैं। मैं ऐसे लोगों से मिला हूं जिन्होंने खूब तारीफ की है।’

‘आश्रम 3’ कब रिलीज होने वाली है इस बारे में बॉबी ने कहा कि नया सीजन जो आ रहा है वह सीजन 3 नहीं बल्कि सीजन 2 ही होगा क्योंकि पिछले दोनों सीजन एक ही सीजन के चैप्टर्स थे।

उन्होंने कहा, ‘आश्रम के पहले सीजन में चैप्टर 1 और 2 थे। इसलिए जो आने वाला है वह सीजन 2 है। कोरोना वायरस के कारण इसकी शूटिंग लेट हो गई थी। मुझे इसके रिलीज होने की सही डेट तो नहीं पता लेकिन मुझे लगता है कि इसे इस साल के बीच में आ जाना चाहिए।’

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.