यूक्रेन में कराए गए रूस के जनमत संग्रह को कभी नहीं देंगे मान्यता: बाइडन

INTERNATIONAL

उन्होंने रूस के इस क़दम को अंतर्राष्ट्रीय नियमों का ‘शर्मनाक उल्लंघन’ बताया.

पैसेफ़िक देशों के नेताओं से वाशिंगटन में मुलाकात करते हुए बाइडन ने कहा, “मैं इसे लेकर बेहद साफ़ करना चाहता हूं कि मैं यूक्रेन के क्षेत्र में रूस की ओर से किए जा रहे दावों को कभी मान्यता नहीं दूंगा. ये तथाकथित जनमत संग्रह एक दिखावा है, झूठ है. इनके नतीजे मॉस्को में तैयार किए गए हैं. ”

“यूक्रेन के लोग क्या चाहते हैं ये इससे साफ़ है कि वह हर दिन अपनी जान क़ुर्बान कर रहे हैं ताकि अपने लोगों और अपने देश की आज़ादी को बचा सकें”

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बात करते हुए बाइडन ने कहा, “पुतिन की शाही महत्वाकांक्षाओं के कारण यूक्रेन पर रूस का हमला संयुक्त राष्ट्र चार्टर और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के बुनियादी सिद्धांतों का एक प्रमुख उल्लंघन है.”

क्रेमलिन ने कहा है कि रूस के कब्ज़े वाले यूक्रेन के चार इलाकों में किए गए जनमत संग्रह के नतीजों का एलान औपचारिक रूप से शुक्रवार को किया जाएगा.

हाल ही में पुतिन ने कहा था कि अपने क्षेत्र को बचाने के लिए परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की हद तक जा सकते हैं.

इस साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था और दोनों देशों के बीच बीते सात महीने से अधिक वक़्त से युद्ध जारी है.

-एजेंसी