हज करने के लिए अब तक 16 लाख 55 हजार लोग पहुंचे सऊदी अरब

INTERNATIONAL

निदेशालय ने कहा कि इनमें से 15 लाख 87 हजार 590 विमान से आए हैं. वहीं 60 हजार 768 सड़क के माध्यम और और 6 हजार 830 यात्री समुद्र के रास्ते यहां पहुंचे हैं. कोविड महामारी के बाद ये पहली बार है जब हज बिना किसी प्रतिबंध के आयोजित हो रही है.

हज के बारे में जानकारी

इस साल हज यात्रा 21 मई से शुरू हुई है. सऊदी अरब के अधिकारियों के मुताबिक़ क़रीब 20 लाख लोग हज करेंगे. भारत से 1 लाख 75 हजार 25 हज यात्री जा रहे हैं.

सऊदी अरब हर देश के हिसाब से हज का कोटा तैयार करता है. इंडोनेशिया का कोटा सबसे ज्यादा है. इसके बाद पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नाइजीरिया का नंबर आता है. इसके अलावा ईरान, तुर्की, मिस्त्र, इथियोपिया समेत कई देशों से हज यात्री आते हैं.

हज क्या है?

इस्लाम के 5 फर्ज़ में से एक फर्ज़ हज है. बाकी के चार फर्ज़ हैं- कलमा, रोज़ा, नमाज़ और ज़कात.

Compiled: up18 News