भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले-हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनी तो बहाल होगी पुरानी पेंशन स्कीम,तो संजय सिंह ने कहा- दिल्ली और पंजाब में लागू करेंगे ओल्ड पेंशन

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनी तो बहाल होगी पुरानी पेंशन स्कीम, आप ने भी किया वादा

Politics

नई दिल्ली। पुरानी पेंशन योजना समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। इस शंखनाद महारैली में राज्य व केंद्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारी और कई राजनीतिक पार्टियों के लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने लोगों को मंच से शपथ दिलाई कि जो पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करेगा उसी को वोट दें।

रामलीला मैदान पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर दी जाएगी। वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। सरकारी कर्मचारी 40 साल नौकरी करता है, लेकिन उसे पेंशन नहीं मिलती, जबकि दिन सांसद रहने वाले को पेंशन दी जाती है। फिलहाल मैं संसद से बर्खास्त हूं, लेकिन संसद वापस जाने के बाद मैं पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा फिर से उठाऊंगा।

Compiled: up18 News