BCCI के सचिव जय शाह ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को सराहा

SPORTS

जय शाह ने कहा है कि ये ‘वर्ल्ड कप सिर्फ़ जीत हासिल करने के लिए नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘ये टीम इंडिया की भावनाओं, एकजुटता और अजय उत्साह का वर्ल्ड कप था.’
जय शाह ने ‘खुशी और न भूलने वाले पल देने के लिए टीम इंडिया को शुक्रिया’ कहा है.

उन्होंने कहा है कि सफ़र भले ही ख़त्म हो गया हो लेकिन ‘हमारी टीम के लिए गर्व और प्यार हमेशा के लिए है.’
‘टीम इंडिया ने दी खुशी’

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर जय शाह ने लिखा, “भले ही मैन इन ब्लू आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पीछे रह गई हो लेकिन उनके सफ़र ने प्रेरणा की अमिट छाप छोड़ी है.”

उन्होंने कहा, “हर मैच में हमारी टीम की दृढ़ भावना, प्रतिबद्धता और खूबी की झलक मिली.”

जय शाह ने लिखा, “फ़ाइनल तक पहुंचने में सभी 10 मैच जीतकर उन्होंने क्रिकेट की सच्ची भावना को दिखाया. ये खेल अनिश्चित है और यही इसकी ख़ूबसूरती है.”
“पूरा देश हमारे लड़कों के पीछे खड़ा था और इसने इस वर्ल्ड कप को भारत में क्रिकेट के देशव्यापी जश्न में बदल दिया.”

जय शाह ने कहा, “पूरी आबादी की ऊर्जा, दीवानगी और उनसे मिला समर्थन सच में अतुलनीय रहा. टीम इंडिया के हर सदस्य का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं. आपका समर्पण, कड़ी मेहनत और ज़िद ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान खुशी दी.”

Compiled: up18 News