अमेरिका ने कहा, यूक्रेन पर हमलों में रूस की मदद कर रहा है ईरान

INTERNATIONAL

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि क्राइमिया में ईरान के ट्रेनर और तकनीकी सपोर्ट देने वाले लोग भेजे हैं.

सोमवार को ही यूक्रेन की राजधानी कीएव में ‘कामिकाज़ी’ ड्रोन से हमला हुआ था. माना जा रहा है कि ये ड्रोन रूस ने तैनात किए थे लेकिन ये ईरान के बनाए थे.

ब्रिटेन ने ड्रोन सप्लाई करने वाली कंपनियों और कुछ लोगों पर प्रतिबंधों का एलान किया था.

व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मीडिया से कहा, “हमने पाया है कि ईरानी सैनिक क्राइमिया में मौजूद हैं और इन अभियानों में रूस की मदद कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “कुछ ईरानी तकनीकी सहायता मुहैया करा रहे हैं और रूस इन ड्रोन्स को यूक्रेन भेज रहा है.”

किर्बी ने कहा, “तेहरान अब सीधे युद्ध में शामिल है और हथियारों के ज़रिए यूक्रेन के लोगों और नागरिक ढांचों को प्रभावित कर रहा है.”

यूक्रेन के लोगों के खिलाफ़ ईरान के इन हथियारों के इस्तेमाल को उजागर करने, रोकने और उसका सामना करने के लिए अमेरिका “हर तरह से प्रयास करेगा”

सोमवार को हुए हमले के बाद यूक्रेन ने बताया कि ये ईरान के ड्रोन से किए गए थे. इन्हें ‘कामिकाज़ी’ ड्रोन कहा जाता है.

यूक्रेन के अहम बुनियादी ढांचों को निशाना बनाने के लिए रूस ने हाल के दिनों में ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. बीते हफ़्ते सोमवार से जारी हमलों में यूक्रेन के करीब एक तिहाई पावर स्टेशन तबाह हो गए हैं.
इसके परिणामस्वरूप गुरुवार को पहली बार यूक्रेन में बिजली के इस्तेमाल को सीमित किया गया है.

-एजेंसी