जनपद आगरा:-जिले के संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल में आज शाह अल्वी सेना द्वारा बुजुर्गों और मेधावियों का सम्मान समारोह किया गया इसके साथ ही आगरा सहित अन्य शहरों से आए अल्वी समाज के लोग जिसमें महिलाएं ,पिता तुल्य बुजुर्ग ,युवा ,हाईस्कूल / इंटरमीडिएट के छात्र छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित रहे ।
जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समाज के बहुत सारे संगठन उत्तर प्रदेश में कार्य कर रहे हैं और इसी प्रकार शाह अल्वी समाज में एक संगठन बनाया गया है जिसका नाम है शाह अल्वी सेना इस सेना के पदाधिकारी बिना संगठन के ही काफी समय से शाह अल्वी समाज में कार्य कर रहे हैं लेकिन समाज सेवा करते हुए शाह अल्वी सेना संगठन का गठन किया गया है इस संगठन का प्रमुख उद्देश्य है शाह अल्वी समाज में राजनीतिक ,सामाजिक एंव शिक्षा से सम्बंधित लोगों को जागरूक करना है साथ ही बिछड़े हुए शाह अल्वी समाज को एकजुट करना है ,शाह अल्वी समाज व्याप्त कुरीतियों को खत्म करना है ।
शाह अल्वी सेना ने यूथ हॉस्टल में किया प्रोग्राम
शाह अल्वी सेना ने आज यूथ हॉस्टल संजय प्लेस में बुजुर्गों एंव मेधावियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम किया , जिसमें शाह अल्वी समाज शहर अगरा के जितने भी छात्र छात्राओं ने इस वर्ष 2022 में हाईस्कूल / इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण की है उन सभी छात्र छात्राओं को शाह अल्वी सेना के पदाधिकारियों द्वारा मेडल , ट्राफी और सम्मान पत्र देकर सम्म्मनित किया गया साथ ही शाह अल्वी समाज के सम्मानित एंव बुजुर्गों का माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया ,बुजुर्गों ने शाह अल्वी सेना के पदाधिकारियों को अपना आशीर्वाद एंव दुआएं दी साथ ही समाज की तरक्की एंव समाज की समस्याओं में हर सम्भव मदद के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया ।
शाह अल्वी सेना के कार्यक्रम की अध्यक्षता जाफर अल्वी एंव संचालन मोहम्मद रहीश अल्वी ने किया और समाज के वक्ताओं ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण बातों से समाज को जागरूक करने का कार्य किया ।
शाह अल्वी सेना के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि समाज की तरक्की एंव उन्नति के लिए मैं सभी तंजीमों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के लिए काम करूंगा जिसमें शिक्षा ,स्वास्थ्य एंव गरीब लड़कियों के विवाह सम्बन्धित सभी छोटे बड़े मामलों के लिए तत्पर तैयार रहूंगा ।
शाह अल्वी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली ने कहा कि मेरे देश हिंदुस्तान बहुत सारी तंजीम चल रही है और वह अपना अपना काम बखूबी से निभा रही हैं फिर समाज की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए सैय्यद सद्दाम हुसैन एंव इनके पदाधिकारियों ने शाह अल्वी सेना गठन करके समाज को नई ऊर्जा प्रदान की है मैं इनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ ।
इस कार्यक्रम के दौरान शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली ,मो.रहीश अल्वी राया जिलाध्यक्ष मथुरा अब्दुल गफ्फार अल्वी ,मुस्ताक अल्वी शाह अल्वी सेना के संस्थापक राज मोहम्मद अल्वी ,आर.के.अल्वी ,महबूब शाह, अध्यक्ष सैय्यद सद्दाम हुसैन ,उपाध्यक्ष मुनीष अल्वी ,महासचिव मो.रहीश अल्वी ,प्रवक्ता शमशेर अल्वी ,सादिक अल्वी ,प्रदेश अध्यक्ष असलम अल्वी ,सचिव यूनिष अल्वी ,कोषाध्यक्ष जाकिर अल्वी उर्फ लल्ला भाई ,शाहिद अल्वी ,उस्मान अल्वी ,सद्दाम अल्वी ,आमीन अल्वी ,आमिर अल्वी ,फिरोज अल्वी ,ईशब अल्वी ,डॉ इब्राहिम अल्वी ,मयूर अल्वी ,अमन अल्वी ,अंसार अल्वी ,सोनू अल्वी ,भुट्टू अल्वी ,डॉ महमूद अल्वी ,अशिव अल्वी ,जाकिर हुसैन ,रुबिश अल्वी ,मुबीन अल्वी ,आमिर अल्वी ,अजीज अल्वी ,जाफर अल्वी ,डॉ हनीफ अल्वी ,सत्तार अल्वी एंव समस्त शाह अल्वी समाज के सदस्य उपस्थित रहे ।
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.