आगरा: कम हुआ कोरोना का प्रकोप, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

स्थानीय समाचार

आगरा। कोरोना संक्रमण का खतरा समय के साथ खत्म होता नजर आ रहा है। पिछले कुछ समय में कोरोना के नए केस में भारी कमी देखने को मिली है। इसके साथ ही एक्टिव मरीज भी प्रतिदिन दिन कम हो रहे हैं। आज 4 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 130 रह गई है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी संख्या में कमी होती देखी जा रही है। साथ ही प्रतिदिन निकल रहे नए कोरोनावायरस के मरीजों को देखते हुए स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज फिर आगरा में राहत भरी खबर सामने आई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है।

आगरा में पिछले 24 घंटे में 3390 नमूनों के सापेक्ष 4 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इससे वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 130 रह गई है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि समय के साथ कोरोना संक्रमण दम तोड़ता जा रहा है।