आगरा: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एटीएम तोड़ने की कोशिश करने वाले तीन शातिर दबोचे

Crime

आगरा। थाना हरीपर्वत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएम चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एटीएम को छेड़ने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। शातिर बदमाश आगरा में अब तक कई एटीएम के साथ तोड़फोड़ कर चुके हैं, लेकिन वह किसी भी मामले में सफल नहीं हो सके।

थाना हरीपर्वत प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में हरीपर्वत पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने कल्लू राकिब और रिहान नामक तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश पिछले दिनों सिकंदरा के करकुंज रोड पर केनरा बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर चुके हैं। इसके साथ ही तो और अन्य घटनाओं को उन्होंने कबूल किया है। इनके पास से पुलिस ने नशीला पदार्थ बरामद किया है।

इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि गैंग रात को सुनसान जगह पर एटीएम को निशाना बनाने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिस की सजगता के चलते यह सफल नहीं हो सके हैं।