मैनपुरी: हत्या के मामले में 4 दिन बाद जमीन से निकलवाया बच्चे का शव, पोस्टमार्टम को भेजा

Crime

मैनपुरी के गांव करपिया में पुलिस ने मंगलवार को एक बच्चे का शव जमीन से निकलवाया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजन ने एक शिक्षक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। डीएम से अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

बेवर थाना क्षेत्र के गांव करपिया निवासी संदीप भास्कर के 11 वर्षीय पुत्र नैतिक का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला था। परिजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को जमीन में दफना दिया था। इस मामले में रविवार को थाने पहुंचकर एक शिक्षक पर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। संदीप भास्कर ने बताया कि पत्नी एक विद्यालय में शिक्षण कार्य करती हैं। वहां एक शिक्षक ने उनके साथ अभद्रता की, जिसका चश्मदीद नैतिक था। शिक्षक ने पुत्र को पीटने के साथ ही धमकाया था। उसी शिक्षक ने पुत्र की हत्या की है। इस बात की जानकारी रविवार को छोटे पुत्र रितिक ने उन्हें दी है।

रविवार की शाम घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान पुलिस के हाथ एक पत्र भी लगा था। जिस पर पुलिस गंभीरता के साथ जांच रही है। चार दिन बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।