Agra News: प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे मील में निकले कीड़े, परिजनों में आक्रोश

स्थानीय समाचार

आगरा। जिले के फतेहाबाद ब्लॉक क्षेत्र स्वारा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मिड-डे मील में कीड़े निकले। बच्चों ने कैमरे के सामने कीड़ेयुक्त खाना दिखाया। बच्चों को खराब खाना खिलाने से परिजन में आक्रोश है। वीडियो सामने आया तो जिम्मेदारों के होश उड़ गए। बीईओ ने जांच करने की बात कही है।

स्वारा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे मील में कीड़े निकलने से आक्रोशित अभिभावकों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग है। शनिवार को सामने आया वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में बच्चे खुद शिक्षक को खाने में निकल रहे कीड़े दिखा रहे हैं।

मामले में ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के लोगों ने बताया कि मिड-डे मील के खाने में कीड़े निकले हैं। इस पर प्रधानाचार्य से बात की जाएगी। अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि खाने में कीड़े निकलने की शिकायत प्राप्त हुई है। सोमवार को विद्यालय जाकर मामले की जांच करेंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।