Agra News: अरतौनी में अंडर पास की मांग को लेकर धरना देंगे ग्रामीण

विविध

आगरा: भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले अरतौनी में विशाल पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में बड़ी तादात में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। पंचायत में ग्रामीणों ने अरतौनी पर अंडरपास का मामला उठाते हुए आंदोलन की रूप रेखा तैयार की है।

पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों ने चुनावी समय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को गांव में नहीं घुसने देने की की अपील की। दरअसल आगरा मथुरा हाइवे पर स्तिथि अरतौनी पर अंडर पास नहीं होने से किसानों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है।

किसानों के खेत नेशनल हाइवे के दूसरी ओर होने की वजह से किसानों को सिकंदरा मंडी कट से होकर घूम के जाना पड़ता है। इसको लेकर पहले भी ग्रामीण मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

नाराज ग्रामीण ने पंचायत बुला कर आंदोलन का एलान कर दिया है। पंचायत में तय हुआ है कि आगामी 5 मार्च से ग्रामीण अंडर पास की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।