Agra News: गुरुद्वारा गुरु का ताल में बही गुरवाणी की अमृत धारा, देशभर के रागी जत्थे व प्रचारक हुए शामिल

विविध

आगरा: गुरुद्वारा गुरु का ताल में चल रहे 37वें वार्षिक गुरमत समागम के दूसरे दिन आयोजित हुए कीर्तन दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा गुरु का ताल की सेवा संभालते हुए इसे भव्यता प्रदान करने वाले संत बाबा साधू सिंह मौनी व बाबा निरंजन सिंह की याद में इस समागम का आयोजन किया जाता है।

जत्थेदार बाबा राजेंद्र सिंह ने बताया समागम के दूसरे दिन दो कीर्तन दीवान सजाए गए। मुख्य रूप से रागी भाई अमनदीप सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर, भाई हरजोत सिंह जख्मी जालंधर और जत्थेदार शामिल हुए।

इस दौरान दलजीत सिंह सेतिया, उपेंद्र सिंह लवली, बॉबी वालिया, परमजीत सिंह सरना, चौधरी मनजीत सिंह, बिंदर सिंह, शेर सिंह महंत हरपाल सिंह, ग्रंथी अजैब सिंह टीटू, हरबंस सिंह, वीर सिंह, सतवीर सिंह, हरनाम सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

बाबा अमरीक सिंह ने बताया कि कीर्तन समागम के दौरान 24 घंटे लंगर व चाय की सेवा जारी रहती है। अलग-अलग व्यंजनों के साथ लंगर तैयार किया जा रहा है।

तीन अक्टूबर को अमृत संचार

गुरुद्वारा गुरु का ताल के मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि समागम की समाप्ति के दिन तीन अक्टूबर को सुबह गुरुद्वारा मंजी साहिब में अमृत संचार कराया जाएगा।