Agra News: सराफा बाजार चौबेजी के फाटक में तड़के लगी आग, समय रहते पाया काबू

Crime

आगरा:  थाना कोतवाली अंतर्गत सराफा बाजार में रविवार सुबह शार्ट सर्किट से तारों में आग लग गई। आग लगने से कई दुकानों के एसी व अन्य सामान जल गया। गनीमत रही कि पुलिस और अन्य लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

सराफा बाजार चौबे जी के फाटक में करीब चार बजे बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। बाजार में हर तरह तारों के गुच्छे हैं। ऐसे में कई जगह आग लग गई। आग लगते देख मार्केट में तैनात चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, आसपास के लोगों को जगाया। तब तक आग दुकानों तक पहुंच गई।

चौबे जी के फाटक में रिंकू बंसल की दुकान के एसी में आग लग गई। पुलिस के साथ मिलकर लोगों ने आग बुझाने को प्रयास किए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पर सराफा व्यापारी भी बाजार में पहुंच गए। रिंकू बंसल ने बताया कि आग में एसी व बिजली के तार जल गए हैं। थोड़ी देर और हो जाती है तो आग दुकान को अपने जद में ले लेती। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझ गई। आग में करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ।