Agra News: लापरवाही पड़ सकती है भारी, 60 वर्षीय बुजुर्ग को हुआ कोरोना, इलाज़ जारी

स्थानीय समाचार

आगरा: कोरोना अभी गया नहीं है। थोड़ी सी लापरवाही आप को भी कोरोना संक्रमित बना सकती है। आये दिन कोई न कोई कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहा है। आगरा के जिला अस्पताल में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है। वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में कोविड मरीज का उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले सीएमओ आगरा की ओर से कोविड मरीज को भर्ती कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। कोविड मरीज के अस्पताल में आने की सूचना पर जिला अस्पताल में एमआरआई भवन को खाली करा दिया गया और उस मरीज को भर्ती करा दिया गया। वरिष्ठ चिकित्सक की देखरेख में इस कोविड मरीज का इलाज किया जा रहा है।

सीएमएस अनीता शर्मा ने बताया कि सीएमओ आगरा के निर्देश पर कोविड मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोविड मरीज की उम्र लगभग 60 वर्ष है। भर्ती के दौरान उसकी स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन अब फायदा है। मरीज नॉर्मल हो रहा है। जल्द ही कोविड की फिर से जाँच कराई जाएगी।