Agra News: एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने युवती को पाने के लिए उसकी मां को किया अगवा, पुलिस ने मुठभेड़ में तीन दबोचे

Crime

आगरा: एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने युवती को पाने के लिए उसकी मां को उठवा लिया। किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटकर भाग निकली। थाने पहुंचकर पूरी घटना बताई। एत्माद्दौला पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुठभेड़ में आशिक सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित महिला ने बताया कि वह सिकंदरा थाना क्षेत्र में किराए पर रहती थी। पति जलकल विभाग में सरकारी नौकरी करते थे। बेटी पढ़ाई करती है। यहां रहकर वह किराए पर ई-रिक्शा भी चलवाती थी। पड़ोस में रहने वाला एक चौधरी भी उसका ई-रिक्शा चलाता था। इस वजह से उसका घर आना जाना था। इसी बीच उसके पति की आकस्मिक मौत हो गई। इस पर मृतक आश्रित पर उसे नौकरी मिल गई। उसका कार्यालय एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना के फेस-एक स्थित है। वह आफिस चली जाती तो बेटी घर पर अकेली रहती। ई-रिक्शा चालक चौधरी घर आते-जाते उसकी बेटी पर बुरी नजर रखने लगा। उसे परेशान करने लगा। उससे आजिज आकर हम लोगों ने वह घर छोड़ दिया। इसके बाद एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में ही आकर रहने लगीं। बीती 20 मार्च को आफिस में काम कर रही थी। इसी समय मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपका ई-रिक्शा पलट गया है। चालक गंभीर रूप से घायल है। जल्दी आ जाओ।

महिला ने बताया, इस पर मैं हड़बड़ाहट में बाहर निकली। आफिस के गेट पर एक लाल रंग की गाड़ी खड़ी थी। मेरे बाहर आते ही एक युवक उतरा और कहा हमें पता है तुम्हें कहां जाना है। गाड़ी में बैठ जाओ। मैं मना कर पाती इससे पहले उसने तमंचा निकाला और मुझ पर सटा दिया। इस पर मैं डर गई और गाड़ी पर बैठ गई। वह गाड़ी लेकर कुबेरपुर की तरफ चल दिए। रास्ते में बदमाशों ने कान के कुंडल और पैसे छीन लिए। इसके बाद बेटी को फोन किया। कहा कि तुम्हारी मां मेरे कब्जे में है। पचास लाख रुपये तैयार रखो, नहीं तो इसकी हत्या कर देंगे। इसके बाद फोन काट दिया और घंटों गाड़ी पर ही घुमाते रहे।

इस बीच वह कहते रहे कि अपने जान पहचान वाले ई-रिक्शा चालक से बात करो। गाड़ी पर घुमाते हुए वह उजरई की तरफ निकल गए। वहां रास्ते में मेरी तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर उन्होंने मुझे पानी पिलाया। यहां गाड़ी रोककर बदमाश नीचे खड़े होकर पानी वगैरह पी रहे थे। इसी बीच मैं दूसरी तरफ से दरवाजा खोलकर गाड़ी के बाहर आ गई और भाग निकली। बस्ती की तरफ जाकर मैंने लोगों को अगवा करने की बात बताई और मदद मांगी। मेरे साथ कुछ लोग मौके की तरफ आए, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। इसके बाद वह थाने पहुंची और पूरी घटना बताई। पुलिस को तहरीर दी।

एसीपी राकेश कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। गुरुवार की सुबह आरोपियों के क्षेत्र में होने की खबर मिली। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। इस पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गोली लगने से साहिल घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने साहिल सहित सिरफिरे आशिक चौधरी और मयंक को भी गिरफ्तार किया गया है। साहिल को एस.एन हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं इनका एक साथी मौके पाकर भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।