Agra News: ताज महोत्सव के मंच पर गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास ने किया कैटवॉक, स्टाइल देख दर्शक हुए तालियां बजाने के लिए मजबूर

स्थानीय समाचार

आगरा: ताज महोत्सव के सातवें दिन गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास ने रैंप पर कैटवॉक कर जलवा बिखेरा। उनका स्टाइल और अदाएं देखकर शो में मौजूद लोग तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गए। एडीएम ने एसिड अटैक सर्वाइवर सोनिया चौधरी के साथ बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए रैंप पर कैटवॉक किया। ऋतु ने साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब जीता था। वह कई फैशन शो में पहले भी शामिल हुई हैं।

वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फैशन शो में देशभर से आए करीब 150 मॉडल रैंप पर उतरे। मुक्ताकाशी मंच पर फैशन के दौरान भारतीय परम्परा, संस्कृति के साथ कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक का फैशन और बुनकरों की कलात्मकता का प्रदर्शन किया गया। फैशन शो में परिधानों के फ्रैब्रिक भारत की करीब पांच हजार पुरानी परम्परा है, जो अब लुप्त हो रही है।

बता दें कि ऋतु पीसीएस अफसर हैं। वह फैशन की दुनिया का भी जाना-माना नाम हैं। उन्होंने साल 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब भी जीता था। इससे पहली भी वह कई मौकों पर खादी के कपड़ों को प्रमोट करती दिखी हैं। खादी से बनी ड्रेस में वह कई फैशन शोज में हिस्सा ले चुकी हैं। ऋतु सुहास के पति सुहास एल वाई आईएएस अफसर हैं। सुहास एलवाई और ऋतु सुहास के दो बच्चे हैं।

फैशन शो में दुबई से डिजाइनर प्रिया वेंसेंट, केरल से आशा एम थॉमस, तमिलनाडु से कविथा सिंधुराज, नॉर्थ कर्नाटक से पियू पोद्दार, नई दिल्ली से हीरल, जिया पांडेय, गोरखपुर से वैशाली सिंह, आगरा से अनुष्का, पंजाब से तनवीर, नेपाल से देवानंद, कोलकाता से सौरभ, राजस्थान से लविश और ग्वालियर से तनिशा, छत्तीसगढ़ से इंदुमती प्रमुख रूप से शामिल रहीं।