आगरा एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, 41 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाज़िर, लिस्ट में कारखास-ड्राइवर भी शामिल

स्थानीय समाचार

आगरा: भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के साथ साथ जिन पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं, उन पुलिसकर्मियों पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी का चाबुक लगातार चल रहा है। शुक्रवार को एसएससी प्रभाकर चौधरी की बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी आगरा ने शहर और देहात के सभी प्रमुख थानों के 41 पुलिसकर्मियों को थानों से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। इसमें कुछ कारखास भी शामिल है जो अक्सर सुर्खियों में रहते थे।

सूत्रों की मानें तो आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आगरा जिले के सुर्खियों में रहने वाले पुलिस कर्मियों की खुफिया जांच कराई थी। इस जांच के मिले फीडबैक के आधार पर ही इन पुलिसकर्मियों पर आगरा एसएसपी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। आगरा एसएसपी की रडार पर पूरी तरह से पुलिसिया भ्रष्टाचार में शामिल पुलिसकर्मी है।

आगरा एसएसपी की इस कार्रवाई में लंबे समय से थानों पर तैनात पुलिस कर्मी रहे जिसमें थानों के कारखास कहे जाने वाले आरक्षी/मुख्य आरक्षी और ड्राइवर भी शामिल है। इनमें से अधिकतर पुलिस कर्मियों के खिलाफ वसूली की शिकायतें मिल रही थीं।

आगरा एसएसपी ने सभी को विशेष प्रशिक्षण हेतु अनिश्चित काल के लिए पुलिस लाइन भेज दिया है। उनके प्रशिक्षण के लिए सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक का टाइम टेबल भी बनाया है। इसी टाइम टेबल के आधार पर उन्हें पुलिस लाइन में ड्यूटी करनी होगी। पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक को इन सभी पुलिसकर्मियों पर विशेष नजर रखने के दिए स्पष्ट निर्देश भी दिए गए हैं।

आगरा एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त है उसके होश उड़े हुए हैं। सूत्रों की मानें तो अगला नंबर मेरा तो नहीं इसी बात को लेकर पुलिसिया भ्रष्टाचार में शामिल पुलिसकर्मी भयभीत हो रहे हैं।