आगरा: महुआशाला में विशाल दंगल मेले का हुआ आयोजन, कुश्ती में पहलवानों ने लिया भाग

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव महुआशाला में नवरात्रि के उपलक्ष्य में बुधवार को विशाल दंगल मेले का समस्त ग्राम वासियों के द्वारा आयोजन कराया गया। दंगल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह चौहान भारतीय किसान यूनियन महामंत्री एवं धिमश्री मेला अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर किया गया।

दंगल मेला में मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली आज राज्यों के पहलवानों ने पहुंच कर दंगल मेला कुश्ती में भाग लिया। जहां दंगल मिला अपने अखाड़े में पहलवान अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों को पटखनी देकर चित करने की जोर आजमाइश करते हुए नजर आए।

दंगल मेला देर शाम तक चलता रहा और आखिरी कुश्ती फिरोजाबाद के पहलवान विक्रम सिंह एवं नोएडा के पहलवान गोलू के बीच हुई। जिसमें विक्रम पहलवान ने गोलू पहलवान को हराकर दंगल मेला की आखिरी कुश्ती जीती। इस दौरान आखरी कुश्ती जीतने वाले पहलवान विक्रम सिंह का साफा बांधकर इनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य कुश्ती जीतने वाले पहलवानों को दंगल कमेटी द्वारा साफा बांधकर उचित इनाम देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर रेफरी रामकुमार खलीफा, कमेटी अध्यक्ष गुड्डा लाल फौजी, टिंकी यादव, जनक सिंह मुखिया, राजेंद्र सिंह, राकेश यादव, उम्मेद सिंह, गिरिराज सिंह, अतुल यादव, विदेश यादव, अवधेश यादव, छक्की यादव, जय नारायण, विकास यादव आदि लोग मौजूद रहे।

-up18news