Agra News: इनामी गैंगस्टर आलोक यादव के जीजा समेत पांच लोग गिरफ्तार, गांजा भी किया बरामद

Crime

आगरा। पुलिस ने पचास हजार के इनामी गैंगस्टर आलोक यादव के जीजा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध गांजा भी बरामद किया है। पकड़े गए लोगों में से एक मर्डर केस में जेल काट चुका है।

थाना न्यू आगरा क्षेत्र में पोइया घाट के पास सड़क किनारे एक कार संदिग्ध हालात में खड़ी थी। पुलिस ने शक होने पर चेकिंग की तो उसमें पांच व्यक्ति बैठे हुए थे। अंदर एक बोरी रखी थी जिसे युवकों ने छिपाने का प्रयास किया। पुलिस ने बोरी चेक की तो उसमें गांजा निकला। पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक गैंगस्टर आलोक यादव के गुर्गे हैं।

पूछताछ में आरोपी शोभित यादव ने बताया कि उसने अपने साले आलोक यादव (इनामी गैंगस्टर) और उसके साथी निमेश चौहान, विशेष बघेल, राजा, सौरभ चौधरी, काके, कुलदीप, अजय, सैंकी, दीपक, गुलजार, रिंकू और रोहित के साथ कल्याणी हाईट्स के पीछे राहुल तथा नीरज नाम के लड़कों को जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी, लेकिन वह बच गए।

दूसरे आरोपी चन्द्रसैन उर्फ शनी देवल ने बताया कि वह थाना एत्मादपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने के अपराध में जेल भी काट चुका है। पुलिस ने आरोपी सचिन, जुबेर, चन्द्रसैन उर्फ शनी देवल, गुलशेर उर्फ अमन उर्फ गोविन्दा भी गांजे के साथ अरेस्ट किया है।

थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि शोभित यादव पुत्र सत्यप्रकाश यादव निवासी विनायक विहार कालौनी ककरैठा थाना सिकन्दरा का रहने वाला है। जबकि सचिन पुत्र भूरी सिंह निवासी मुरली नगर थाना जगदीशपुरा, जुबेर पुत्र अब्दुल शमशेर निवासी ग्यानदीप वाली गली थाना जगदीशपुरा, चन्द्रसैन उर्फ शनी देवल पुत्र शेर सिंह निवासी बिहारीपुर थाना एत्माद्दौला, गुलशेर उर्फ अमन उर्फ गोविन्दा पुत्र महेन्द्र खाँ निवासी पोईया थाना खन्दौली में रहता है।