Agra News: सैंया–खेरागढ़ मार्ग पर अतिक्रमण ने किया फुटपाथ गायब, लोग परेशान

स्थानीय समाचार

सैंया (आगरा)। सैंया–खेरागढ़ रोड पर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकानों द्वारा सड़क और फुटपाथ पर खुलेआम किए गए अवैध कब्जे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दुकानदारों ने दुकान से बाहर तक मशीनें, स्पेयर पार्ट्स, खराब मोटरसाइकिलें और रिपेयरिंग सामग्री बिखेर कर सड़क को संकरा कर दिया है। परिणामस्वरूप सुबह से शाम तक सड़क जाम रहती है और पैदल चलने वालों को बेहद खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे गंभीर बात यह है कि यह पूरा अतिक्रमण सैंया चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी से महज़ कुछ कदम दूरी पर हो रहा है, जहाँ से सड़क की अव्यवस्था साफ़ दिखाई देती है। इसके बावजूद अब तक कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोग नाराज़ हैं।

आम जनता परेशान, हर दिन जाम और दुर्घटना का खतरा

दुकानदारों द्वारा कब्जा किए गए स्थानों की वजह से सड़क का आधा हिस्सा हमेशा ब्लॉक रहता है। पैदल चलने वालों को सड़क के बीचोंबीच चलना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार बच्चे-बुजुर्ग अचानक खड़ी मोटरसाइकिलों और बिखरी सामग्री से टकरा जाते हैं। क्षेत्र में दुर्घटना का खतरा लगातार बना हुआ है।

एक स्थानीय निवासी ने नाराज़गी जताते हुए कहा “फुटपाथ तक हड़प लिया गया है। दुकानदार सड़क को अपनी निजी संपत्ति समझकर कब्जा किए बैठे हैं और प्रशासन आँखें मूंदे हुए है।”

चौकी के पास ही अतिक्रमण होने से उठ रहे सवाल

लोगों ने खुलकर सवाल उठाए हैं कि जब पुलिस चौकी कुछ कदम की दूरी पर मौजूद है, तो फिर इस खुले अतिक्रमण पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

क्या प्रशासन को सड़क पर फैली अव्यवस्था दिखाई नहीं देती?

क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार है?

सड़कों पर कब्जा कर काम करने वाले दुकानदारों ने क्षेत्र की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा दी है। अवैध कब्जा न सिर्फ यातायात को बाधित कर रहा है बल्कि यह कानून व्यवस्था की भी खुली अवहेलना है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग, कड़ी कार्रवाई की जरूरत

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, नगर पंचायत और पुलिस विभाग से यह मांग की है कि:

सड़क व फुटपाथ से कब्जा तुरंत हटाया जाए

दुकानदारों को सड़क पर काम करने पर तुरंत रोक लगाई जाए

पुस्तकनुमा चालान और ज़ब्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो

चौकी को क्षेत्र में नियमित निरीक्षण का आदेश दिया जाए

दुकानों के बाहर सामान फैलाने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए

लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन सख्त कार्रवाई करे तो कुछ ही घंटों में सड़क पूरी तरह साफ हो सकती है। अब जरूरत सिर्फ इच्छाशक्ति की है।

स्थानीयों की उम्मीद

सैंया–खेरागढ़ रोड की यह स्थिति क्षेत्रवासियों के लिए रोज़मर्रा की मुसीबत बन चुकी है। लोग साफ कह रहे हैं कि “अब सहन नहीं… प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे।”