Agra News: नीरी द्वारा कांच इकाई उद्योग पर धीमी गति से की जा रही स्टडी पर मंडलायुक्त हुईं नाराज़, दिए सख्त निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा। फिरोजाबाद जनपद की कांच इकाइयों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर आज शुक्रवार को मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, संयुक्त आयुक्त (उद्योग) और नीरी से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम नीरी द्वारा वर्तमान में कांच इकाई उद्योग को लेकर किये जा रहे सर्वे और स्टडी के बारे में मंडलायुक्त को अवगत कराया गया। वहीँ अनुबंधित इकाई उद्योगों को किस तरह से गैस आपूर्ति की जा रही है, इसकी जानकारी दी गयी।

बैठक में मंडलायुक्त ने कांच इकाई उद्योग पर स्टडी की धीमी प्रगति और अभी तक सेक्टोरियल गाइडलाइंस तैयार न होने पर नीरी विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। वहीँ सभी तरह की इकाइयों के लिए एक समान गाइडलाइंस न बनाये जाने और इकाइयों की शिफ्टिंग में आ रही समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त ने इस संबंध में एक रिपोर्ट बनाकर संबंधित मंत्रालय में भेजने के निर्देश दिए।

वहीँ गेल कंपनी द्वारा अनुबंधित इकाइयों को की जा रही गैस आपूर्ति के प्रावधान में अधिकारियों द्वारा स्पष्टीकरण न दिए जाने पर मंडलायुक्त ने पूरी रिपोर्ट मंगाने के निर्देश दिए।

Compiled: up18 News