Agra News: पटाखा व्यापारियों ने की बैठक, व्यापार को मजबूत बनाने के मुद्दे पर हुई चर्चा

Press Release

आगरा। आज उत्तर प्रदेश फायरवर्क्स एशोसिएसन की एक मीटिंग फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल पर हुई। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। बैठक में पटाखा व्यापारी अपने व्यापार को सुरक्षित व मजबूत कैसे कर सकता है, व्यापार ज्यादा कैसे हो, समस्याओं का निपटारा कैसे हो? इन्हीं मुद्दों को लेकर बैठक का दौर शुरू हुआ।

कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि हेमंत चांदना ने अपने भाषण में कहा कि सर्व प्रथम एशोसिएशन को व्यापारी मजबूत करें ताकि हम अपनी बात शासन व प्रशासन के समझ सही से प्रसतुत कर सकें। व्यापारी को जुड़ने की जरूरत है टूटने की नहीं। ज्यादा से ज्यादा लोग संगठन से जुड़े।

बैठक का संचालन आगरा फायरवर्क्स एसोसिएशन ने किया। बैठक के समापन सत्र में अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने मीटिंग में आए हुए अतिथियों का आभार अभिनंदन व्यक्त किया। इस दौरान दिनेश मित्तल, ललित अग्रवाल, ओम प्रकाश परियानी, दाऊदयाल अग्रवाल, मनोज जैन, राकेश कटारिया, भरत मित्तल, प्रदीप राना आदि लोग मौजूद रहे।