Agra News: मुकदमा खत्म कराने के नाम पर पांच लाख हड़पने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Crime

आगरा: किसान से पांच लाख की ठगी करने के मामले में भाजपा नेता पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया और फिर भाजपा नेता को जेल भेज दिया। भाजपा नेता मिश्रीलाल राजपूत ने किसान से मुकदमा खत्म कराने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोप है कि नेताजी ने एसीपी के फर्जी दस्तखत कर किसान को आश्वस्त किया था कि मुकदमा खत्म हो गया है। किस को जब अपने साथ ठगी होने की जानकारी हुई तो उसने डीपीसी की सूरज राय से शिकायत की थी।

पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। थाना क्षेत्र के कौलक्खा निवासी कृष्ण कुमार राजपूत के खिलाफ ताजगंज थाने में एससी-एसटी एक्ट का केस दर्ज है। इस मुकदमे को लेकर वह काफी परेशान था और इसकी चर्चा उसने भाजपा नेता मिश्रीलाल राजपूत से की थी। खुद को नेता और एक समाज का पदाधिकारी बताने वाले मिश्रीलाल राजपूत ने पीड़ित से कहा था कि परेशान मत हो। मुकदमा खत्म हो जाएगा। गृहमंत्री के विधिक सलाहकार से उनकी अच्छी पहचान है।

इसके बाद भाजपा नेता मिश्रीलाल राजपूत पीड़ित को अपने साथ दिल्ली लेकर गया। वह मिश्रीलाल राजपूत ने कहा कि मुकदमा खत्म होने का आश्वासन मिल गया है लेकिन उसके बदले सरकारी खजाने में ₹500000 जमा करने होंगे तभी मुकदमा खत्म होगा। इस पर पीड़ित से सरकारी खजाने में पांच लाख रुपये जमा कराने की बात कहकर पैसा ले लिया। बाद में आरोपी नेता ने एसीपी के फर्जी हस्ताक्षर वाली रसीद देकर मुकदमा खत्म करने की बात कही थी।

पीड़ित ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मुकदमा खत्म ही नहीं हुआ है। इस पर पीड़ित ने मिश्रीलाल राजपूत से कहासुनी की और पैसा वापस करने की बात कही। पैसा वापस न होने पर पीड़ित ने डीसीपी सीटी सूरज कुमार राय से शिकायत की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोप भाजपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

साभार सहित