Agra News: सुमित, शिवांश, आध्या और अर्शी को बैडमिंटन संघ आगरा देगा 3 हज़ार प्रतिमाह की स्कोलरशिप

Press Release

आगरा। समुद्र सिंह चाहर प्रथम आगरा बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर बीना लवानिया व टैलेंट हंट व स्कॉलरशिप कमिटी के चेयरमैन महेश नौटियाल ने संयुक्त रूप से घोषणा करते हुए बताया कि लगभग 15 बच्चों को पहले शॉर्टलिस्ट किया गया है। उसमें से इन चार प्रतिभाशाली बच्चों को बैडमिंटन संघ आगरा की स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। चुने हुए बच्चों में सबसे पहले उनकी प्रतिभा, वर्तमान प्रदर्शन व भविष्य में उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ-साथ उनके प्रशिक्षकों व अभिभावकों से भी वार्ता के बाद इन बच्चों का चयन हुआ है।

प्रथम आगरा बैडमिंटन संघ स्कॉलरशिप पाने वाले 4 बच्चों के नाम इस प्रकार हैं-

सुमित चाहर – वर्तमान में वह अंडर 15 अंडर 17 चैंपियन है। स्टेट चैंपियनशिप में सेमीफाइनलिस्ट रहे थे।

शिवांश सारस्वत – अंडर 11 डिस्ट्रिक्ट चैंपियन है।

अर्शी अब्बास – वर्तमान में अंडर 13 व अंडर 17 चैंपियन है। अंडर 30 में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।

आध्या दीक्षित – वर्तमान में अंडर 11 डिस्ट्रिक्ट चैंपियन है व उत्तर प्रदेश में अंडर 11 पीएनबी मेटलाइफ चैंपियनशिप भी जीत चुकी है ।

बैडमिंटन संघ आगरा की टैलेंट हंट स्कॉलरशिप कमिटी की को चेयरमैन संजय कालरा व वरिष्ठ प्रशिक्षक मयंक कपूर, संघ के संयुक्त सचिव प्रशिक्षक नंदी रावत, वरिष्ठ प्रशिक्षक अनुभव सक्सेना, प्रशिक्षक निखिल कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रणवेद कुमार है।बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विनोद सीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ अली कमेटी के एक्स ऑफिशियो सदस्य थे जिन्होंने संयुक्त रूप से प्रथम आगरा बैडमिंटन संघ स्कॉलरशिप के लिए 4 बच्चों का चयन किया।

बैडमिंटन संघ आगरा के चेयरमैन विनोद सीतलानी और कमेटी के को चेयरमैन संजय कालरा ने बताया कि चारों बच्चों पर लगातार प्रशिक्षक गण निगरानी रखेंगे। हर 3 महीने बाद उनके प्रदर्शन के आंकलन के बाद स्कॉलरशिप आगे जारी रखी जाएगी।

संघ की अध्यक्ष डॉ बीना लवानिया ने सभी खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि जो भी जरूरतमंद प्रतिभाशाली खिलाड़ी होंगे उनकी हर प्रकार से मदद की जाएगी। किसी भी बच्चे को आर्थिक परेशानी की वजह खेल में बाधा ना पड़े यह बैडमिंटन संघ आगरा सुनिश्चित करेगा।

स्कॉलरशिप पाने वाले बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह, चीफ मेडिकल ऑफिसर आगरा अरुण श्रीवास्तव, महेश नौटियाल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, जितेंद्र सिंह, राजीव वासन , जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह यादव, जिला हैंडबॉल संघ के सचिव मनोज भारद्वाज, जाने-माने क्रिकेट प्रशिक्षक लोकेंद्र चाहर, देशराज चाहर, राजीव मित्तल, बैडमिंटन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनकर खनूजा, रवि जैन, हरिकांत, राहुल गोगिया, मनीष गुडवानी, पवन मंगल, एमपी भल्ला, अगम, उपेंद्र जोशी सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।