Agra News: अछनेरा पुलिस ने किया भैंसों से भरे ट्रक की लूट का 72 घंटे में खुलासा, कार-ट्रक सहित लुटेरा गिरफ्तार

Crime

लूट में प्रयुक्त कार और ट्रक समेत एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आगरा (किरावली)। विगत शुक्रवार को दक्षिणी बाईपास पर भैंसों से भरे ट्रक की लूट को गंभीरता से लेकर अछनेरा पुलिस द्वारा दिन रात एक करके की गयी भागदौड़ सोमवार को सार्थक हो गयी। मुखबिर की निशानदेही पर एक अभियुक्त को लूटे गये ट्रक समेत दबोच लिया।

बताया जाता है गुजरात के बनासकांठा से ट्रक में भैंसों को लोड कर छलेसर स्थित स्लॉटर हाउस लाया जा रहा था। दक्षिणी बाईपास पर हथियारबंद बदमाशों ने ट्रक चालक और परिचालक को बंधक बनाकर ट्रक को लूट लिया था। जिसकी तहरीर अछनेरा थाने पर दी गयी। घटना के दौरान बताया गया था कि भैंसों को हरियाणा में बेच दिया गया है। घटना को अछनेरा पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। थाना प्रभारी सुमनेश विकल की अगुवाई में पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए खाक छानी गयी।

चेकिंग के दौरान मिली सफलता

बताया जाता है कि थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दक्षिणी बाईपास पर लूट के ट्रक को कहीं अन्यत्र ले जाया जा रहा है। तत्काल पुलिस टीमों को सघन चेकिंग पर लगा दिया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक और कार आती दिखायी दी, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों वाहनों में सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। एक अभियुक्त वकील पुत्र सद्दीक निवासी शोलाका, पलवल हरियाणा हत्थे चढ़ गया। उससे पूछताछ में घटना के बारे में सबकुछ उगल दिया। उसने भागे गये अन्य साथियों के नाम मुनफेद, रहीश, शाहिद और नौशाद समेत अन्य तीन लोगों की लूट में संलिप्तता बतायी।

वकील के मुताबिक दक्षिणी बाईपास पर ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मथुरा क्षेत्र में ले जाया गया, इसके बाद चालक और परिचालक को धमकाकर उतार दिया गया। भैंसों को हरियाणा ले जाकर स्लॉटर हाउस में बेच दिया गया। लूट के ट्रक को भी बेचने की तैयारी थी।

इनका कहना है

भागे गये अन्य अभियुक्तों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। समस्त पुलिस टीम ने ततपरता के साथ घटना का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सुमनेश विकल-थाना प्रभारी, अछनेरा


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.