आगरा: ‘माधुर्य’ ने संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय सभागार में सजाई गीत-संगीत एवं नृत्य की शानदार महफ़िल

Press Release

आगरा। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था माधुर्य द्वारा रविवार को बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय सभागार में तसव्वुर शीर्षक से गीत-संगीत और नृत्य की शानदार और यादगार महफिल सजाई गई। समारोह में ताज नगरी की मशहूर गायिका निशिराज द्वारा कलमबद्ध, स्वरबद्ध और संगीतबद्ध गीतों के एक वीडियो के साथ उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा निराला पुरस्कार से सम्मानित गीतकार कुमार ललित के दो प्रेम गीतों के वीडियो, पोस्टर्स द्वारा लॉन्च करने के साथ ही स्क्रीन पर प्रदर्शित भी किए गए।

निशिराज के गीत ‘दास्तां वफ़ा की इतनी सी, उसकी खातिर उसी को छोड़ दिया’ और कुमार ललित के गीत ‘फिर न जाने कहां जाएं हम, प्यार में डूब जाएं सनम’ और ‘ये समां खूबसूरत समां है’ के खूबसूरत फिल्मांकन और हृदयस्पर्शी ध्वन्यांकन के साथ प्रेम के मर्म ने सभी को भावविभोर कर दिया।

इस दौरान वीरा सक्सेना के निर्देशन में ध्वनि जैन, महिमा त्यागी और परिधि गुप्ता ने निशिराज के गीत ‘मन मगन भई बृजबाला, होली खेले नंद को लाला’ के साथ गणेश वंदना और पुरषोत्तम अग्रवाल के एक गीत पर आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिए।

इस दौरान महापौर नवीन जैन मुख्य अतिथि रहे। वरिष्ठ साहित्यकार राज बहादुर सिंह राज, डॉ. राजेंद्र मिलन, मुरारी लाल गोयल, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के चेयरमैन मनमोहन चावला, रविकांत चावला, डॉ. मधुरिमा शर्मा, डॉ. गिरधर शर्मा, महेश चंद शर्मा, डॉ. अशोक विज, राजेश खुराना, रामकुमार अग्रवाल और पार्षद अमित ग्वाला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे।

डॉ. मधु भारद्वाज, प्रवीणा पालीवाल, डॉ. वेद भारद्वाज, अजय सारस्वत, सोमा सिंह, प्रतिभा जिंदल, उमाशंकर मिश्रा, डॉ. भरत सिंह परमार, एकता जैन, रीनेश मित्तल, यशोधरा यादव, विनय बंसल, ऋषि अग्रवाल और डॉ. महेश धाकड़ भी गणमान्य जनों में शामिल रहे।

अतिथियों का स्वागत माधुर्य के संरक्षक साहित्य सेवी आदर्श नंदन गुप्त, कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन, उपाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय, सचिव सुधा वर्मा और कार्यकारिणी सदस्य शरद गुप्त ने किया।

-up18news