आगरा: कार सवार बदमाशों ने खुद को थानेदार बताकर 11वीं के छात्र को लूटा

Crime

आगरा: थाना अछनेरा क्षेत्र के कीठम-अछनेरा मार्ग पर मंगलवार सुबह कार सवार बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर तमंचे के बल पर विद्यालय जा रहे छात्र को लूट लिया। छात्र ने घर आकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन पीड़ित छात्र को लेकर थाना अछनेरा पहुंचे हैं।

ये है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अछनेरा के गांव कीठम निवासी कान्हा पुत्र लोकेश कस्बा अछनेरा में स्थित ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। कान्हा मंगलवार सबह आठ बजे अपनी बाइक से विद्यालय जा रहा था। उसके पास में 5000 हज़ार स्कूल की फीस व हज़ारों रुपये का कीमती मोबाइल था।

तमंचे के बल पर खुद को एसओ बताकर लूटा

कीठम अछनेरा मार्ग पर गांव कसौटी के पास कार सवार बदमाशों ने छात्र को पुलिस वाला बताकर रोक लिया। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने खुद को पुलिस एसओ बताते हुए छात्र के ऊपर तमंचा तान दिया। इससे छात्र घबरा गया। बदमाश कान्हा के पास से 5000 हज़ार रुपये स्कूल की फीस व मोबाइल लूटकर अछनेरा की तरफ भाग गए। छात्र ने घर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन पीड़ित को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाना अछनेरा गए हैं। पीड़ित कान्हा ने बताया है उसने कार का नंबर याद कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।