आगरा: आगरा सहित आसपास के जनपदों में चोरी, छिनैती, डकैती, लूट इत्यादि जैसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले इंद्रपाल उर्फ छिंगा गैंग पर पिनाहट पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है। इस खतरनाक गैंग का पंजीकरण कर कार्रवाई की गई है।
थाना पिनाहट क्षेत्र एवं आगरा जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों सहित आसपास के जनपदों में लगातार छिनैती, चोरी लूट, डकैती की अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले छिंगा गैंग पर पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी के आदेश पर पिनाहट थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह ने इंद्रपाल उर्फ छिंगा गैंग पर दर्जन मुकदमे होने के कारण अपराध रोकने के लिए गैंग को पंजीकरण किया गया है।
इस गैंग में लीडर इंद्रपाल और छिंगा पुत्र किताब सिंह गांव बगुला की डार थाना पिनाहट, मनिया उर्फ मनीराम पुत्र दुलारे निवासी गांव झौरियन थाना पिनाहट, श्री भगवान उर्फ राहुल निवासी गांव पल्टुआपुरा थाना निवोहरा, राम नरेश उर्फ खूनी पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मोहल्ला मार थाना पिनाहट, उपदेश पुत्र महेश निवासी सुशील नगर कॉलोनी थाना एत्माद्दौला, बासुदेव पुत्र रामसहाय निवासी गुर्जा वासुदेव थाना पिनाहट आधा दर्जन लोगों के खतरनाक गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने आगरा जनपद के गैंग संख्या डी-81 गैंग में पंजीकरण कर कार्रवाई की है।
एसओ पिनाहट कुलदीप चौहान ने बताया लीडर इंद्रपाल उर्फ छिंगा एवं इसके सह अभियुक्त गणों ने संगठित सक्रिय गिरोह गैंग बना रखा था। इससे गैंग द्वारा भौतिक लाभ हेतु अपराधिक लूट, चोरी, छिनैती, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। जहां इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ थाना पिनाहट में भी पूर्व में गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं। पिनाहट पुलिस ने गैंग पंजीकरण कार्रवाई के बारे में पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी पूरी तरह से अवगत कराया है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.