यू टर्न: ना के बाद आज हां, यूक्रेन को एडवांस रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम देगा अमेरिका

INTERNATIONAL

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि यूक्रेन को एडवांस रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम दिए जाएंगे. यूक्रेन लंबे समय से इसकी माँग कर रहा था.

न्यूयॉर्क टाइम्स के एक आर्टिकल में जो बाइडन ने लिखा कि इससे यूक्रेन को रूस की सटीक जगहों पर हमला करने में मदद होगी.

इस हथियार को HIMARS के नाम से जाना जाता है और ये लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम हैं. इसके साथ ही ये रूस के हथियारों से अधिक सटीक हमले कर सकते हैं.

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने ये रॉकेट देने पर इसलिए हामी भरी है क्योंकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने आश्वासन दिया था कि कि इसका इस्तेमाल रूस पर पहले हमला करने के लिए नहीं किया जाएगा.
ये रॉकेट उस 70 करोड़ डॉलर के नए सैन्य सहायत पैकेज का हिस्सा होंगे, जिसका एलान बुधवार को होना है.

अपने लेख में बाइडन ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि अमेरिका का मकसद यूक्रेन को अपना बचाव करने के लिए मदद करना है, लेकिन वो रूस के साथ किसी तरह का युद्ध नहीं चाहते हैं.

-एजेंसियां