पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने सऊदी अरब के रक्षा मंत्री से की मुलाकात

INTERNATIONAL

इस मौके पर सऊदी मंत्री ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा कि इस बैठक में द्विपक्षीय सैन्य और रक्षा संबंधों की समीक्षा की गई और सहयोग पर चर्चा की गई.

सऊदी प्रेस एजेंसी एसपीए के मुताबिक, सऊदी के रक्षा मंत्री ने भी जनरल असीम मुनीर को यह पद संभालने पर बधाई दी है.

एसपीए के मुताबिक, इस बैठक में सऊदी अरब के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज बिन हामिद अल-रवैली ने भी हिस्सा लिया.

सात दिनों की आधिकारिक यात्रा पर निकले जनरल मुनीर सऊदी अरब के बाद संयुक्त अरब अमीरात भी जाएंगे.

इस दौरे के दौरान सेना प्रमुख दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे और आपसी हित, सैन्य संबंधों और द्विपक्षीय संबंधों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

सेना प्रमुख के रूप में सैयद असीम मुनीर की यह पहली विदेश यात्रा है. जनरल मुनीर ने पिछले साल 29 नवंबर को पाकिस्तान के सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली थी.

Compiled: up18 News