आत्मघाती विस्फोट के बाद तुर्की ने बोला कुर्द विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला

INTERNATIONAL

तुर्की सरकार ने कहा है कि इस अभियान में कुर्द विद्रोहियों के 20 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. सरकार ने दावा किया है कि विद्रोहियों के प्रतिबंधित समूह पीकेके के कई आतंकवादियों को मार दिया गया है. पीकेके ने दावा किया था कि रविवार को अंकारा में सुबह हुए विस्फोट को उससे जुड़े एक ग्रुप ने अंजाम दिया था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ रविवार को तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्री ने कहा था, ”मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर दो आतंकवादियों ने हमला किया. एक को जवाबी कार्रवाई में मार दिया गया है, दूसरे ने ख़ुद को उड़ा लिया है.”

आंतरिक मामलों के मंत्री ने बताया था हमले में दो सुरक्षाबल भी घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, धमाका संसद की बिल्डिंग के पास हुआ था.
तुर्की के आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि ”रविवार सुबह साढ़े नौ बजे दो आतंकवादी गाड़ी पर सवार होकर आए और मंत्रालय के के गेट के पास धमाका किया है.”

Compiled: up18 News